हरिद्वार, देवभूमि अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के बाद हंगामा

0
24

हरिद्वार,हरिद्वार के देवभूमि अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डिलीवरी के तुरंत बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनो ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

लक्सर के गांव भोगपुर की रहने वाली 22 वर्षीय आरती पत्नी अंकित को प्रसव पीड़ा होने के चलते शुक्रवार को राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। देर रात चिकित्सकों ने गर्भवती को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद महिला को नए हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डिलीवरी के बाद महिला की तबीयत खराब होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था। अस्पताल प्रबंधन ने तड़क में महिला की मौत होने की जानकारी स्वजनों को दी तो वह हैरान रह गए। अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप जड़ते हुए स्वजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने काफी समझा बुझाकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटना के बाद अस्पताल के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। परिजनों का कहना है कि इलाज कर रहे डॉक्टरों को सामने लाया जाए और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच हो। इधर सीएमओ आरके सिंह ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है।

नए देवभूमि अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि महिला के प्लेटलेट्स और खून पहले से ही कम थे, जिसकी जानकारी परिजनों को पहले ही दे दी गई थी। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सर्जरी सफल रही थी, लेकिन बाद में इंटरनल ब्लीडिंग बढ़ने से महिला को बचाया नहीं जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here