हरिद्वार, दो जून को स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय में हृदय रोग शिविर का आयोजन

0
27

हरिद्वार,स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के सौजन्य से हरिद्वार में 2 जून को हृदय रोगों से ग्रस्त मरीजों को देखा जाएगा वही हृदय से ग्रस्त रोगी समय पर पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं

मिलि जानकारी अनुसार प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पास शंकर आश्रम चौक ज्वालापुर हरिद्वार मैं हृदय रोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है दिन शुक्रवार दोपहर 1:00 से 3:00 तक डॉ राहुल चंदोला हॉट एवं ट्रांसप्लांट सर्जन स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय हरिद्वार में उपस्थित रहेंगे सभी प्रकार के हृदय रोगों से ग्रस्त मरीजों को देखा जाएगा जिन मरीजों के हार्ट बाल्व में खराबी हो बाई पास ऑपरेशन बताया गया हो दिल में छेद हो हार्ट फंक्शन खराब हो और हार्ट ट्रांसप्लांट बताया गया है सीओपीडी एलडीसी ग्रस्त मरीज फेफड़े खराब हो और ट्रांसप्लांट बताया गया है वह सभी मरीज समय पर पहुंचकर डॉक्टर राहुल चंदोला जी से मिलकर शिविर का लाभ उठाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here