हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक मे जमकर हंगामा बैठक में केवल चार प्रस्तावों को ही मंजूरी दी गई।

0
18

हरिद्वार ,नगर निगम हरिद्वार की पहली बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम चुनाव में वार्डों में वोट काटने को लेकर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर से जवाब मांगा। इस पर भाजपा पार्षद लामबंद होकर इसका विरोध करने लगे। दोनों ओर से जमकर आरोप प्रत्यारोप पर हो हंगामा चलता रहा।

चार प्रस्ताव के अलावा बाकी प्रस्ताव निरस्त होने से कई राजनीतिक खिलाड़ियों के अरमानों पर फिलहाल पानी फिर गया है। खास तौर पर एजेंडे में एक गोलमोल प्रस्ताव में शामिल नगर निगम की खाली पड़ी पेश कीमती जमीनों पर कमर्शियल निर्माण की पटकथा लिखने वाले एक दिग्गज और चंद भाजपा नेताओं को इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा।

हंगामे के बीच भाजपा की महापौर और बोर्ड ने सर्वसम्मति से एजेंडा में शामिल सभी बिंदुओं को पास कर दिया और सदन से बाहर निकल गए। जिसका कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर विरोध किया। सभागार के बाहर इसे लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

महापौर किरण जैसल ने मीडिया को जानकारी दी कि बैठक में निरंतर हो रहे हंगामे के कारण केवल चार प्रस्ताव ही पास किए गए। ये प्रस्ताव हरिद्वार नगर निगम के प्रशासन और सफाई व्यवस्था को मजबूत करने से संबंधित हैं।
नगर निगम के नए उप-नियमों का निर्माण: नगर पालिका परिषद हरिद्वार के समय बनाए गए उप-नियम अब प्रासंगिक नहीं रह गए हैं। इसलिए नगर निगम हरिद्वार की वर्तमान स्थिति के अनुरूप नए उप-नियम तैयार किए जाएंगे और उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

सोमवार को नवगठित हरिद्वार नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक सीसीआर में हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने की। बोर्ड बैठक में अनाधिकृत व्यक्तियों के मेयर के बराबर बैठने पर निर्दलीय पार्षद एहसान अंसारी की ओर से आपत्ति जताई गई।

इस पर पार्षद पति कन्हैया खेवड़िया ने कहा कि वह विधायक आदेश चौहान के प्रतिनिधि होने की नाते आएं हैं। जिस पर पार्षद ने कहा कि अगर ऐसा कोई संविधान और आदेश आपके पास है तो वह दिखाएं। उन्होंने इस मामले में नगर आयुक्त से भी सवाल किया, लेकिन वह चुपचाप बैठे रहे। कोई जवाब नहीं दे सके। इसको लेकर बैठक में जमकर हंगामा भी हुआ।

नगर निगम प्रशासन का कहना है कि बैठक में हंगामे की वजह से अन्य प्रस्तावों पर चर्चा नहीं हो सकी। केवल वे प्रस्ताव पास किए गए जो शहर की सफाई और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े थे। महापौर किरण जैसल ने स्पष्ट किया कि जल्द ही बाकी मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here