हरिद्वार, नर्सिंग होम सील बिना अनुमति के कारोनो मरिजो का हो रहा था इजाज

0
67

हरिद्वार, रुड़की थाना गंग नहर के क्षेत्र आवास विकास कॉलोनी मे स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने डाक्टर एनडी अरोड़ा के हर्ट एंड किडनी केयर एंड डायग्नोस्टिक नर्सिंग होम पर छापा मारा जिसके दौरान वहा बिना परमिशन के कारोनो के मरीजों का इजाज चल रहा था मौके से पांच मरीज़ कोविड और दोअन्य मिले जिसके बाद क्लीनिक सील कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने मिलकर थाना गंग नहर के क्षेत्र आवास विकास कॉलोनी मे छापा मार कर डाक्टर एनडी अरोड़ा के हर्ट एंड किडनी केयर एंड डायग्नोस्टिक को सील कर दिया वही कारोनो मरिजो को कही और व्यवस्था ना होने के कारण इसलिए नर्सिंग होम के चिकित्सक से लिखवाकर ले लिया गया है। वह कोविड नियमों का पालन करते हुए मरीजों का उपचार करेंगे। इसके अलावा अन्य कोई मरीज नहीं भर्ती किया जाएगा। चिकित्सक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here