हरिद्वार, बहादराबाद क्षेत्र के गंग नहर मे नहाने गए भाई को डूबता देख दो बहनों ने बचाना का प्रयास किया लेकिन पानी का तेज बाहों होने के कारण दोनो बहने डूब गई जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद सर्च अभियान जारी किया अभी तक कोई सफलता नहीं मिली
पुलिस के अनुसार, ग्राम भीमनगर, थाना फरहा, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) निवासी राजेश की पुत्रियाँ ईशा (14) और मनीषा (15), जो हाल में हरिद्वार के सलेमपुर क्षेत्र में रह रही थीं, रविवार सुबह अपने छोटे भाई वंश (13) और मामा रवि के साथ भाईचारा पिकेट के पास गंगनहर के छठ घाट पर स्नान करने आई थीं। स्नान करते समय अचानक वंश का पैर फिसल गया और वह गंगनहर के तेज बहाव में बहने लगा। जिसको देख दोनों बहनों ने पानी मे छलांग लगा दी और पानी के तेज बाहों में बह गई भाई तो बच गया लेकिन दोनों बहने पानी मे बह गई दोनों की तलाश जारी है परिवार के लोगों का रो रो कर हाल बुरा है