हरिद्वार, नारसन बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई कार आरोपी फरार

0
80

हरिद्वार, आज नारसन बॉर्डर पर उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली की और से आ रही एक कार ने बैरिकेडिंग तोड़कर पुलिसकर्मियों के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया गनीमत यह रही कि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं पहुंची इसके बाद आरोपी फरार हो गए

मिली जानकारी अनुसार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के आदेश अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान हो रहा है जिसके चलते आज नारसन बॉर्डर पर चेकिंग चल रही थी इस दौरान पुलिस ने दिल्ली की और से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन कार सवार ने रुकने की वजह पुलिसकर्मियों के ऊपर ही कार चढ़ा दी किसी तरह से पुलिसकर्मी बच पाए। कार सवार ने पुलिस की ओर से लगाए बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। पुलिसकर्मियों ने काफी दूर तक कार का पीछा किया। लेकिन, कोई पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि नारसन चौकी प्रभारी बृजपाल की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने कार का नंबर हासिल कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here