हरिद्वार,बुधवार शाम से नीलधारा पर बने नए चंडी पुल पर आवागमन शुरू कर दिया गया है। कांवड़ मेले में उमड़ रही भीड़ के चलते पुल शुरू न होने से परेशानी पेश आने लगी थी। पुल बनने के बाद भी एप्रोच के अटकने से चालू नहीं हो पा रहा था। अमर उजाला माई सिटी के अंक में जब प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया गया तो अफसरों ने संज्ञान लिया और पुल को खोल दिया।