हरिद्वार मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह भक्ति के रंग में नजर आए. कवि कुमार विश्वास के साथ हरिद्वार पहुंचे हनी सिंह ने चंडी घाट स्थित नीलेश्वर महादेव और दक्षिण काली मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. हनी सिंह ने कहा कि उनकी डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने वाली है और इसके लिए वे भगवान का आशीर्वाद लेने आए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हरिद्वार आकर उन्हें आत्मिक शांति मिलती है. युवाओं को संदेश देते हुए हनी सिंह ने नशे से दूर रहने की अपील की और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया.
पूजन अनुष्ठान में कुमार विश्वास ने भगवान शिव की स्तुति अपने स्वर में किया. उन्होंने महादेव के मंदिर को भक्तिमय कर दिया. वहीं हनी सिंह ने भी प्रशंसकों के प्रति अपनी बातों को रखा. उन्होंने नीलेश्वर महादेव मंदिर के प्रति अपनी आस्था को भी व्यक्त किया. हनी ने कहा कि वो पहले यहां पर कई बार रात्रिकाल में पूजा अर्चना कर चुके हैं. वहीं कुमार विश्वास ने कहा कि धर्मनगरी में आना सौभाग्य का विषय है, उन्होंने कहा कि यहां कण-कण में भगवान के अंश समाहित हैं. ध्यान योग और आध्यात्म की ऊर्जा से मिलने वाली शक्ति ही ईश्वर का बोध कराती है.