हरिद्वार, न्यू मोहन इनक्लेव के क्षेत्रवासियो ने प्रधान से की मुलाकात जल्द होगा समस्या का समाधान

0
137

हरिद्वार, आज न्यू मोहन इनक्लेव के क्षेत्रवासियो ने जमालपुर कला के प्रधान चौधरी हरेंद्र सिंह से पंचायत घर मे मुलाकात की वही अपनी सामस्यो को उनके समक्ष रखा जिसके बाद ग्राम प्रधान ने सभी समस्याओं को सुनते हुए जल्द ही सभी समस्यो का निवारण की बात कही

मिलि जानकारी अनुसार न्यू मोहन इनक्लेव के क्षेत्रवासीयो ने जमालपुर कला के प्रधान चौधरी हरेंद्र सिंह से मुलाकात की वही क्षेत्र मे नाली और सड़क ना होने की बात उनके समक्ष रखी गई क्षेत्र वासियों ने कहा कि पहले आसपास में प्लाट खाली पड़े थे सभी नालियों का पानी उन प्लाटो में जाया करता था लेकिन अब सभी प्लाटो में मकान बन रहे हैं जिसके कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके कारण मच्छर और कीटाणु पैदा हो रहे हैं और लोग बीमार हो रहे हैं

ग्राम प्रधान चौधरी हरेंद्र सिंह ने सभी लोगों की समस्या को सुनते हुए जल्द ही निवारण की बात कही वहीं सड़क निर्माण भी जल्दी कराया जाएगा नाली की समस्या को देखते हुऐ उन्होन क्षेत्र में सोप्ता टैंक बनवाने की बात कही साथ ही उन्होने कहा की 2024 और 2025 मे कार्य योजना तहत आगे की कार्यवाही होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here