हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के न्यू मोहन एंक्लेव मे लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा था जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में डर पैदा हो गया वहीं लोगों का गली से निकलना भी दुश्वार होने लगा जिसके चलते आज मोहित उपाध्याय ने नगर निगम को आवारा कुत्तों की जानकारी दी नगर निगम हरिद्वार की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते पकड़ने का कार्य शुरू किया इस दौरान नगर निगम की टीम ने दो कुत्तों को पकड़ने के बाद गाड़ी में डाल दिया और अपने साथ ले गई बाकी कुत्ते वहां से भागने मे कामयाब रहे वहीं नगर निगम की टीम के कॉर्डिनेटर ईश्वर ने बताया कि शहर में कुत्तों की पैदावार लगातार बढ़ रही है ऐसे में नगर निगम लावारिस कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए उनकी नसबंदी कराने की व्यवस्था कर रहा है आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी कराएगी और एक सप्ताह तक उनकी देखरेख करने के बाद वापस उनको उसी एरिया में छोड़ दिया जाएगा, जहां से उन्हें पकड़ा गया था। इससे क्षेत्र में लावारिस कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या पर रोक लग सकेगी। कुत्ता पकड़ने वाली टीम में यह लोग रहे शामिल ईश्वर,विनोद, प्रकाश, वकील नगर