हरिद्वार,आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें स्वच्छांजलि देने हेतु आज दिनांक 01 अक्टूबर की प्रातः स्वच्छता दिवस “स्वच्छता के लिए श्रमदान” मनाये जाने के क्रम में ग्राम प्रधान और उप ग्राम प्रधान व अन्य यक्तियो ने ग्राम पंचायत घर में स्वच्छता अभियान चलाया
रविवार की सुबह शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के दौरान ग्राम प्रधान चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाना होगा। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी दिनचर्या का 10 मिनट स्वच्छता को देता है, तो निश्चित रूप से आसपास का वातावरण और समाज स्वच्छ होगा।
उपप्रधान नीरज कुमार ने भी इस मौके पर अपने कुछ शब्द कहे उन्होंने कहा कि पॉलिथीन का इस्तेमाल सभी को बंद करते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना होगा। इसके बाद उन्होंने पंचायत घर से सभी गंदी पॉलीथिन और कूड़ा को एक ट्राली में भरकर बाहर भेज दिया गया इसके बाद ग्राम प्रधान और उप प्रधान व अन्य साथियों ने मिलकर ग्राम पंचायत घर में चुने और कीटनाशक दवा का प्रयोग किया