हरिद्वार, भोगपुर के 5स्टोन क्रेशर को कुर्क करने के आदेश जारी कर दिया गया है एसडीएम सदर पूरन सिंह राणा ने जुर्माना लगाया जाने के बाद भी पैसा जमा नही कराया जिसके चलते आज 5 स्टोन क्रेशर को कुर्क करने का आदेश तहसील को दे दिया गया है
मिली जानकारी अनुसार एसडीएम ने बताया कि ओम अकेला वीर स्टोन क्रेशर पीली पर जुर्माने के रूप में 1964130रुपय , कुमार स्टोन क्रेशर रानी माजरा पर जुर्माना राशि 1756332 , वजीर स्टोन क्रेशर भोगपुर पर जुर्माना राशि 5377630 , लक्ष्मी नारायण स्टोन क्रेशर शाहपुर शीतल खेड़ा पर जुर्माना राशि 3983115 का जुर्माना और गंगा स्टोन क्रेशर पर जुर्माना 1204280 लगाया गया था एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर स्टोन क्रशर को सील किया गया है। जिसमे सभी स्टोन क्रेशर पर 142 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया गया वही धन राशि जमा ना करने पर कुर्की के आदेश जारी कर दिया गया है