हरिद्वार थाना सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद ब्रह्मपुरी मे एक पागल कुत्ते ने 24 घंटे के अंदर 8 से 10 लोगों को काट लिया जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने बीडीसी सदस्य देवेंद्र पाल को इस बारे में सूचना दी देवेंद्र पाल ने काफी प्रयास किया कई अधिकारियो को फोन किया लेकीन किसी विभाग के अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की और एक दूसरे को ऊपर जिम्मेदारी सौप दी गई जनता त्रस्त और अधिकारी मस्त
मिलि जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह एक पागल कुत्ते ने सड़क पर पैदल चलने वालों को काटना शुरू कर दिया। एक के बाद एक उसने कुछ ही समय मे कई राहगीरों को काट लिया
क्षेत्रवासी दहशत में नजर आ रहे हैं वही सभी लोगों ने इकट्ठा होकर बीडीसी प्रत्याशी देवेंद्र पाल को इसकी सूचना दी देवेंद्र पाल ने नगर निगम से लेकर वन विभाग तक और सीएम पोर्टल तक इसकी शिकायत लेकिन अभी तक कोई निवारण नहीं हो पाया कुछ अधिकारियो ने कहा है कि कुत्ते को मार डालो वही कुत्ते काटने पर राहगीरों ने रेबीज का इंजेक्शन लगवाया है।कई राहगीरों के पैर से मांस का बड़ा हिस्सा उतार दिया।
कई जगह ऐसी भी है जहा पर हर रोज़ हजारों यात्री आते है हम बात कर रहें है हरिद्वार की हरिद्वार के बाजारों में आवारा कुत्ते और सांड खुले घूमते रहते हैं. जिनके कारण अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन इनको पकड़ने का जो बजट आता है, वो आखिर जाता कहां है? नगर निगम सड़कों पर घूमने वाले इन आवारा जानवरों के लिए कुछ करने को राजी नहीं है. यह बड़ी शर्म की बात है. यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों के साथ इस तरह की घटना होने के बाद हरिद्वार की व्यवस्था का क्या संदेश देशभर में जाएगा.