हरिद्वार :पुलिस और सफाई कर्मी के बीच मारपीट

0
208

आज सुबह ज्वालापुर पीठ बजार में उस वक़्त हंगामा शुरू हो गया जब नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा उड़ा रहे थे तभी वहां से निकल रहे ज्वालापुर कोतवाली
के दारोगा के ऊपर कूड़ा गिर गया जिसके बाद कर्मचारियो ने दारोगा से माफी भी मंगा ली पर दारोगा नही माना और विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट पर आ गयी

मौके पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह के पहुंच गए। सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सफाई कर्मचारी दरोगा के माफी मांगने पर अड़े हुए थे। केआरएल के हवलदार बंटी चंचल ने कहा कि अधिकारियो के समझने के बाद हमने लिखित में अपनी शिकायत ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को दे दी है। वही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह के अनुसार दोनों पक्षों को समझाबुझा दिया गया है। भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उनके अर्थात केआरएल कर्मचारियों द्वारा उन्हें फोन किया जायेगा। फ़िलहाल अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here