आज सुबह ज्वालापुर पीठ बजार में उस वक़्त हंगामा शुरू हो गया जब नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा उड़ा रहे थे तभी वहां से निकल रहे ज्वालापुर कोतवाली
के दारोगा के ऊपर कूड़ा गिर गया जिसके बाद कर्मचारियो ने दारोगा से माफी भी मंगा ली पर दारोगा नही माना और विवाद इतना बढ़ गया की बात मारपीट पर आ गयी
मौके पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह के पहुंच गए। सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सफाई कर्मचारी दरोगा के माफी मांगने पर अड़े हुए थे। केआरएल के हवलदार बंटी चंचल ने कहा कि अधिकारियो के समझने के बाद हमने लिखित में अपनी शिकायत ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को दे दी है। वही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह के अनुसार दोनों पक्षों को समझाबुझा दिया गया है। भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उनके अर्थात केआरएल कर्मचारियों द्वारा उन्हें फोन किया जायेगा। फ़िलहाल अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।