हरिद्वार, आज पुलिस ने एक शातिर बच्चे चोर को पकड़ लिया जिसमे एक बच्चे को गाजियाबाद और दूसरे को दिल्ली से चोरी किया गया था। वही पुलिस ने दोनों बच्चे बरामद कर लिए है पुलिस अब इन बच्चों के मां-बाप के बारे में जानकारी जुटा रही है। हरिद्वार पुलिस ने बदायूं उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को मायापुर चौकी में घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपी चाइल्ड लाइन और अनाथालय के फर्जी दस्तावेजों के सहारे आरोपी बच्चा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।लक्सर क्षेत्र की एक बच्ची का अपरहण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीम ने जब पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी बच्चा चोर है।
21 अगस्त को लक्सर की महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण और दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच की तो आरोपित मोहम्मद मुस्ताक कादरी निवासी सिरसौल पट्टी सीताराम बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।