हरिद्वार,ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ रही ट्रैफिक के दबाव के चलते हरिद्वार पुलिस ने एक नया प्रयोग शुरू किया है। अब हरिद्वार शहर पर आसमान से भी नजर रखी जाएगी। इसमें शहर के ट्रैफिक वॉयलेशन, नो पार्किंग के साथ अस्थाई अतिक्रमण पर पैनी नजर रहेगी। जिससे किसी का भी बचना मुश्किल रहेगा।
मिली जानकारी अनुसार आज एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पीपीपी मोड पर संचालित की जाने वाली पांच क्रेन और चार ड्रोन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग बाजार में इधर-उधर गाड़ियां लगा देते हैं जिसके चलते शहर भर में काफी लंबा जाम लग जाता है और यातायात में काफी परेशानी होती है जिसके चलते आज हरिद्वार पुलिस ने एक मुहिम शुरू की है जिसमें आसमान से भी अब हरिद्वार पुलिस नजर रख सकेगी वहीं इसका इस्तेमाल सड़कों पर अवैध रूप से खड़े होकर जाम का कारण बनने वाले वाहनों को रोकथाम मे किया जायेगा साथ ही शहर में आए दिन हो रहे शोभायात्रा, जुलूस आदि की मॉनिटरिंग में इससे आसानी से की जा सकेगी। मायापुर पुलिस चौकी क्रेन और ड्रोन कैमरा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान एसएसपी ने बताया कि शासन के आदेश पर यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तहत क्रेन ड्रोन कमरों को तैनात किया जा रहा है
चंद्राचार्य चौक पुराना रानीपुर मोड़ शंकर आश्रम आर्य नगर चौक दुर्गा चौक जटवाड़ा पुल हरि लोक तिराहा रानीपुर मोड़ ऋषिकुल तिराहा देवपुरा चौक शिव मूर्ति चौक वाल्मीकि चौक चंडी चौक सात ऋषि दूधा धारी तिराहा ए आरटीओ चौक सर्वानंद घाट तिराहा चंद्राचार्य चौक तक ऋषिकुल हाईवे प्रेम नगर आश्रम चौक सिंह द्वारा चौक राइस मिल तिराहा हरि लोक रोडवेज बस अड्डा मलकपुर चुंगी बस अड्डा रुड़की से माय रामपुर चुंगी बस अड्डा रुड़की से मोहनपुर तक इन तकनीकों से रखी जाएगी नजर