हरिद्वार, पेंटागन में चल रहे मसाज पार्लर सीज

0
117

हरिद्वार, आजकल सपा सेंटर की आड़ मे मसाज के नाम पर पर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है जिसके चलते पुलिस लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है वही आज सिडकुल पुलिस ने पेंटागन मॉल मे छापा मारा काफी दिनो से सैक्स रैकेट कि मिल रही थी सूचना लेकिन यह खबर गलत निकली छानबीन के दौरान क्रॉस सेक्स मसाज का काम चल रहा था जिसके चलते पुलिस ने दोनों पार्लर को सीज कर दिया गया

मिलि जानकारी अनुसार थाना सिडकुल पुलिस को काफी समय से पेंटागन मॉल में स्थित दो पार्लर में सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी जिसके चलते आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों मसाज पार्लर पर छापा मारा जांच पड़ताल के दौरान सैक्स रैकेट सूचना गलत निकली लेकिन वहां जो लड़कियां मिली है उनके पास ना तो कोई मसाज पार्लर का डिप्लोमा है और ना ही कोई डिग्री वही दोनों सपा सेंट्रो के पास लाइसेंस भी नहीं था जो लंबे समय से अवैध रूप में संचालित थे जो लड़कीयां यहां काम कर रही थी वह पुरुषो की मसाज किया करती थी सरकार के नए नियम अनुसार अब लड़कियों की मसाज लड़कियां ही करेंगी और पुरुषों की मसाज पुरुष करेंगे पुलिस ने कार्रवाई करते दोनों सपा सैंटरो को सीज कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here