हरिद्वार, रुड़की के नारसन झबरेड़ा रोड पर स्थित पेपर मिल मे उसे समय हड़कंप मच गया जब गोदाम में आग लग गई देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इसके बाद पेपर मिल में अफरा तफरी का माहौल बन गया वही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची 9 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया
मिलि जानकारी अनुसार गोदाम में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही रुड़की से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू पाया नहीं जा सका। इस पर जिले से करीब नौ दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई, जिसके बाद करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।