जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में एक शव की आंख चूहों द्वारा कुतरे जाने के मामले की शुरुआती जांच में गंभीर लापरवाही की पुष्टि हो गई है। इस रिपोर्ट के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने जिला अस्पताल के सीएमएस, पोस्टमार्टम इंचार्ज और ठेकेदार कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सूत्रों के अनुसार, अब एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर लक्की शर्मा उर्फ लखन की मौत के बाद उनका शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था। आरोप है कि लापरवाही के चलते चूहों ने शव की एक आंख को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया।
तब मृतक के परिजनों ने हंगामा किया, जिसके बाद डीएम ने तत्काल जांच कमेटी गठित की थी। अब इस रिपोर्ट में पोस्टमार्टम हाउस की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की पुष्टि हुई है। डीएम ने बताया कि सीएमएस समेत तीन पक्षों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। ठेके वाली एजेंसी की सेवाएं समाप्त करने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जा रही है।














