हरिद्वार, बजरंग दल की शौर्य दिवस यात्रा पर पथराव पुलिस ने संभाला मोर्चा

0
30

हरिद्वार, आज हरिद्वार के आर्यनगर के पास सैनी धर्मशाला से बजरंग दल की शौर्य दिवस यात्रा शुरू हुई इस दौरान कुछ युवकों ने पथराव कर दिया जिसका बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया वही आरोपियों कि गिरफ्तारी को लेकर आर्यनगर चौक पर धरना दे डाला इसकी जानकारी मिलते ही सभी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची

बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुज वालिया ने साफ आरोप लगाया कि यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा पथराव किया गया और हरिद्वार में कानून व्यवस्था अब पूरी तरह बिगड़ चुकी है, क्योंकि धार्मिक यात्राओं पर खुलेआम हमला होना प्रशासन की विफलता को दिखाता है।वहीं एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने मौके पर बताया कि शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव की जानकारी मिली है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए और शांति व्यवस्था पूरी तरह बहाल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here