हरिद्वार, बस अड्डे को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना के तहत गुरुवार को अधिकारियों की टीम के जगजीतपुर में नगर निगम की चार हेक्टेयर भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड से संबंधित विकल्पों पर चर्चा की गई। गुरुवार को मेलाधिकारी सोनिका सिंह, उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती के साथ परिवहन निगम, एनएचएआई, नगर निगम की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया। जगजीतपुर पुलिस चौकी के पीछे नगर निगम की करीब चार हैक्टेयर भूमि खाली पड़ी है। इस भूमि पर बस स्टैंड को शिफ्ट करने के विकल्प खोजे जा रहे है। उप मेलाधिकारी दयानंद ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों से मौके पर बस स्टैंड को रिंग रोड से जोड़ने पर चर्चा की गई।