हरिद्वार, बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में मिला युवक का शव मचा हड़कंप

0
33

हरिद्वार, बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 25 वर्षीय युवक शौचालय में मृत पाया गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

मिलि जानकारी अनुसार गुरुवार को बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर कोच में चेकिंग की जा रही थी। इस बीच जनरल कोच के शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद होने पर खटखटाया, लेकिन कोई आहट नहीं हुई। इसके बाद अनहोनी की आशंका को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर एक युवक का शव नीचे पड़ा हुआ था।

शव को बाहर निकालने के बाद कपड़ों की तलाशी ली गई लेकिन कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे शव की शिनाख्त हो पाती। जीआरपी थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है। पहनावे से मिडिल क्लास परिवार प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here