हरिद्वार, बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऋषि की संज्ञा दी है वही संसद और विधानसभाओं में महिला सशक्तिकरण की राह में बीते 27 साल से पड़ा सूखा खत्म हो गया और नए संसद भवन ने पहले ही सत्र में नारी शक्ति का वंदन करने का नया इतिहास रच दिया। इससे पहले विधेयक को बुधवार को लोकसभा से मंजूरी मिल गई थी। गुरुवार को इसे राज्यसभा ने भी पास कर दिया
इस मामले को लेकर शुक्रवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम द्वारा महिला आरक्षण लाकर हमारे राष्ट्र ऋषि, राष्ट्र के गौरव, सनातन के गौरव हम सबके लिए भगवान के वरदान और महिलाओं के लिए भी भगवान के वरदान हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो यह बिल लाकर एक कालजयी निर्णय किया हैं।
उन्होंने कहा कि यह हमारी उस सनातन संस्कृति का संस्कार हैं, हमारे प्रधानमंत्री के हृदय में जिन्होंने महिलाओं को इतना बड़ा यह गौरव दिया है, और इससे जहां समाज में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा, राजनीति में उनका प्रतिनिधित्व बढ़ेगा, हर काम में उनकी भागीदारी बढ़ेगी, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक निर्णय में उनकी भागीदारी बढ़ेगी।