हरिद्वार, भाजपा अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष की सड़क दुर्घटना मे मौत

0
31

हरिद्वार,हरिद्वार बहादराबाद से धनोरी की ओर जा रहे ट्रक एवं धनोरी की ओर से आ रही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष की कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में जिलाध्यक्ष की मौत हो गई। जबकि पत्नी व बच्चे घायल हो गए।

मिली जानकारी अनुसार बहादराबाद से धनोरी की ओर जा रही ट्रक और धनोरी की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष की आ रही कार की भिड़त हो गई. बुधवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चे के जिला अध्यक्ष परिवार सहित जा रहे थे. इस दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष की मौके पर मौत हो गई. वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है.

चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर के मुताबिक ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. बहादराबाद बजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर के मुताबिक भाजपा अनुसूचित मोर्चे के जिला अध्यक्ष संजय कुमार की मौत हो गई है. पत्नी सुमन देवी और बेटा अभिजीत सिंह जिला अस्पताल में भर्ती है. वहीं सुमन देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here