हरिद्वार, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आश्रम में शराब की झूठी सूचना दी

0
31

हरिद्वार, विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह पकड़ी गई अवैध शराब को लेकर पुलिस मुस्तैद हैं जिसके बाद आज शाम मदन कौशिक के कार्यकर्ताओं ने एक आश्रम में शराब होने की झूठी सूचना दी जिसके बाद भाजपा समर्थकों ने आश्रम के बाहर जमकर हंगामा काटा मौके पर पहुंची पुलिस और आबकारी विभाग ने आश्रम की तलाशी ली इस दौरान आश्रम मे शराब नहीं मिली इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा तब पुलिस ने मदन कौशिक के समर्थकों को खदेड़कर हंगामा शांत कराया। मामले में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने मदन समर्थकों पर तीर्थस्थलों को बदनाम करने और पुलिस व चुनाव आयोग को गुमराह कर उनका समय बर्बाद करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी अनुसार आज रविवार के दिन देर शाम मदन कौशिक के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी कि कांग्रेश प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने लज्जाराम आश्रम में एक ट्रक शराब से भरा उतरा है कार्यकत्र्ताओं की सूचना पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, नामित पार्षद किशन बजाज, अनिल पुरी आदि मदन कौशिक समर्थक आश्रम के गेट पर जमा होने लगे और सतपाल ब्रह्मचारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी शेखर सुयाल, शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवानों को साथ लेकर पहुंचे। इस बीच चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच गई और पूरे आश्रम की तलाशी ली गई। लेकिन, आश्रम में शराब की एक बोतल भी नहीं मिली। तब पुलिस ने सख्ती बरतते हुए मदन कौशिक समर्थकों को दूर तक खदेड़ा। वहीं, मामले में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने आरोप लगाया कि मदन कौशिक व उनके समर्थक अपनी हार सामने देख बौखला गए हैं। इसलिए मंदिर व आश्रम में शराब की झूठी सूचनाएं देकर पुलिस व चुनाव आयोग को भ्रमित कर रहे हैं और तीर्थस्थलों की गरिमा तार-तार कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here