हरिद्वार, भाजपा नेताओ की गुंडागर्दी वि मार्ट मे घुस कर की मारपीट

0
110

हरिद्वार, भाजपा नेताओं पर चढ़ा सत्ता का नशा रानीपुर मोड़ पर v-mart में घुसकर की कर्मचारियों से की मारपीट सारी घटना हुई सीसीटीवी मे कैद वही इसकी सुचना पुलिस को दी गयी पुलिस ने सीसीटीवी मे कैद फुटेज के आधार पर तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है

मिली जानकरी के अनुसार पुलिस के मुताविक ये घटना शनिवार रात की बताई जा रही है शनिवार की रात जब कर्मचारी स्टोर को बंद कर रहे थे तो उस समय भाजपा नेता अपने साथ एक दर्जन लोगो को लेकर वि मार्ट मे जा घुसे वही मौके पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोका तो उन्होंने गार्ड और वहां के स्टॉफ से मारपिट करनी शुरू कर दी ये सब शराब के नशे में थे

घटना शनिवार रात 12 बजे की है, जब वी-मार्ट के कर्मचारी देवेंद्र सिंह, गुलजार, मिलकी, अभिनव, मोहित एवं सुरक्षा गार्ड संतराम गाड़ी से सामान उतार रहे थे। आरोप है कि तभी 2 लड़के स्टोर में घुसने लगे, जो नशे में लग रहे थे। देर रात होने के कारण उन्हें स्टोर में आने से रोका गया। आरोप है कि दोनों युवकों ने गालीगलौच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दोनों युवक अपने साथ भाजपा नेता बसंत अरोड़ा, विष्णु के अलावा साध्य गौतम, प्रणव कौशिक ने कर्मचारी देवेंद्र सिंह, गुलजार और मिलकी से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कर्मचारियों के साथ गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलते ही मार्ट के मैनेजर गजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसके आधार पर पुलिस ने बसंत अरोड़ा पुत्र रमेश निवासी राज लोक विहार ज्वालापुर, साध्य गौतम पुत्र संजय निवासी सर्राफा बाजार ज्वालापुर और प्रणव कौशिक पुत्र अशोक निवासी राज लोक विहार ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में एक अन्य भाजपा नेता विष्णु अरोड़ा भी दिख रहा है। जो फरार है। पुलिस ने आरोपी विष्णु अरोड़ा को भी मुकदमे में नामजद किया है। आरोपी बसंत अरोड़ा उर्फ वासू मध्य हरिद्वार भाजपा मंडल में उपाध्यक्ष है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here