हरिद्वार, भाजपा नेता की पत्नी से पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी

0
11

हरिद्वार, आज कल ऑनलाइन और फोन पर किसी का विश्वास जितना बड़ा ही आसान हो गया जिसके उदाहरण अक्सर देखा जा रहा ठगी करने वाले यक्ति लोगों को इस प्रकार से अपने विश्वास में ले लेते है कि उसको यह भी नहीं पता चला कि उसके साथ कब ठगी हो जाएगी ऐसा एक मामला हरिद्वार सामना या जहां भाजपा नेता की पत्नी से पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई महिला सशक्तिकरण और रोजगार से जुड़ी योजना का हवाला देकर भाजपा नेता की पत्नी से पांच लाख की धोखाधड़ी कर दी गई।आरोपी ने खुद को सरकारी योजना का पदाधिकारी बताया और फेसबुक पर मुख्यमंत्री व मंत्री की तस्वीरें दिखाकर भरोसा जीत लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि भाजपा नेता भोला शर्मा की मायापुर के निरंजनी अखाड़ा निवासी नीलम शर्मा ने शिकायत कर बताया कि लखनऊ निवासी सौरव मित्रा नाम के व्यक्ति ने खुद को महिला सारथी योजना का अधिकारी बताकर संपर्क किया। उसने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्री रेखा आर्य के संरक्षण में चल रही है, जो महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बनाई गई है।

सौरव ने फेसबुक पर सरकारी कार्यक्रम की तस्वीरें और दस्तावेज दिखाते हुए भरोसा दिलाया कि हरिद्वार जिले की लोकेशन पार्टनरशिप के लिए पांच लाख रुपये जमा कराने होंगे। बदले में तीन साल तक जिले की जिम्मेदारी और वाहन संचालन का अधिकार मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here