हरिद्वार, थाना बहादराबाद में बीजेपी के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ उन्हीं की पार्टी की एक नेत्री ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी लेकिन आज इस कहानी मे नया मोड़ आ गया कल तक एक शैतान फिर हैवान और आज गुरुतूल्य भाजपा की नेत्री ने भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर बलात्कार का इल्जाम लगाते हुए मीडिया वालों से बात की थी वही ये खबरअख़बार और न्यूज मे चली थी लेकिन आज उसने भाजपा के विधायक सुरेश राठौर को गुरुतुल्य बताया वही महिला ने कहा कि मैने 31जुलाई को अपना मुक्दमा वापस ले लिया है अब मुझे कोई कार्यवाही नहीं करनी है भाजपा नेत्री ने उनसे माफी मांग ली है साथ ही इसमें एक शपथ पत्र भी दिया है जिसमें उन्होंने किसी दबाव में ना आकर अपना केस वापस लेने के लिए कहा है
वहीं भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने इस संबंध में कहा मैं अभी दिल्ली हूं और मेरे पास भी ये वीडियो आया है। उन्होंने कहा कि मैंर शुरु से से ही आरोपों को गलत बता रहा था और अगर अब महिला को समझ आ गई हैं तो मैं ईश्वर से उसके लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि महिला के जरिए एक षडयंत्र दो राजनीतिक दलों ने रचा था। इस मामले की जांच होनी चाहिए और षडयंत्रकारियों को सजा मिलनी चाहिए।