हरिद्वार, भाजपा मे लंबे समय से अपना स्थान बनाने वाले और हरिद्वार से कई बार विधायक रहने वाले मदन कौशिक को आज राष्ट्रीय कार्य समिति में बनाए गए विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया जिसके बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दिखाई दी वहीं कुछ कार्यकर्ता नाराज भी देखे जा रहे हैं इसके पहले वह उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
मिली जानकारी अनुसार आज बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की सूची जारी की है, उसमें तीन नेताओं को कार्यसमिति में और पांच नेताओं को विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही एक राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया गया है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में मदन कौशिक को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर उनके समर्थक काफी खुश है