हरिद्वार, भारत गैस एजेंसी के कर्मचारी होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहकों को लगा रहे हैं चूना

0
83

हरिद्वार, सिंहद्वार स्थित भारत गैस एजेंसी के कर्मचारी होम डिलीवरी के नाम पर ग्राहकों के विश्वास के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ रोजाना कई शो रुपए का चूना लगाते हैं ग्राहकों को वहीं पकड़े जाने पर सिलेंडर बदल देते हैं ताकि कोई कार्यवाही ना हो सके

मिलि जानकारी अनुसार माया विहार कॉलोनी स्थित एक मकान पर भारत गैस एजेंसी का कर्मचारी अक्सर होम डिलीवरी देने के लिए घर पर जाया करता था वही ग्राहक भी उस पर पूरा विश्वास किया करते हैं इस वजह से कभी ग्राहक ने सिलेंडर कि नापतोल नही वही आज जब गैस सिलेंडर की डिलीवरी देने के लिए घर पर पहुंचा तो ग्राहक स्वामी को सिलेंडर कम होने की आशंका हुई इस दौरान उसने पास में स्थित एक परचून कि दुकान पर सिलेंडर की नाप तोल की इस दौरान सिलेंडर में 3 किलो गैस कम पाई गई वही इसकी सूचना गैस एजेंसी मे दी गई और डिलीवरी मैन को भी फोन किया गया जिसके बाद डिलीवरी मैन 1 घंटे बाद ग्राहक के घर पहुंचा और सिलेंडर बदल कर दूसरा दिया वही अपनी गलती को स्वीकार करते हुए ग्राहक स्वामी से माफी मांगी और आगे से ऐसी गलती ना करने की बात कही वहीं ग्राहक स्वामी ने पुरानी बात को देखते हुए उसे माफ कर दिया लेकिन ग्राहक हो जाएं सावधान गैस सिलेंडर रिफलिंग करने के बाद घर पहुंचते हैं सिलेंडर अक्सर सिलेंडर नाप तौल कर ही ले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here