हरिद्वार, भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण की गिरफ्तारी को लेकर दिया धरना भारी पुलिस बल तैनात

0
33

हरिद्वार,राजस्थान के जयपुर में भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण को शनिवार रात जयपुर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. चंद्रशेखर रावत जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे कोविड सहायकों की नौकरी के आंदोलन में शामिल होने जयपुर पहुंचे थे. पिछले काफी दिनों से सैकड़ों कोविड सहायक आंदोलन कर रहे हैं.

वही हरिद्वार के रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पार्टी संस्थापक चंद्रशेखर रावण की गिरफ्तारी के विरोध में धरना दिया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि राजस्थान में कोविड सहायक कर्मचारियों के समर्थन में धरना देने जा रहे चंद्रशेखर आजाद रावण को गहलोत सरकार के इशारे पर राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मौके पर अमरीश कपिल, सुशील पाटिल, मदन ङ्क्षसह, मोहनदास, अनुराग पंत, सोनू, सोमपाल, दीपक कुमार, पुनीत कुमार, संदीप कुमार, अंकित लांबा, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here