हरिद्वार जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की राष्ट्रीय प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने हरिद्वार मंशा देवी मंदिर में हुए हादसे में मृतको के लिए शोक व्यक्त करते हुए एक प्रेस रिलीज जारी क़र कहा कि मंशा देवी पहाड़ पर जो संकरा रास्ता है उसमें दुर्घटना होनी ही थी क्योंकि लम्बे समय से आवाज उठाई जाती रही कि मंशा देवी पहाड़ बहुत कच्चा और फिसलन वाला है इसका रास्ता बहुत संकरा है जो कभी भी किसी हादसे को दावत दें सकता था। शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अगर इस पर सरकार ने और अधिकारियो ने ध्यान दिया होता तो हादसा न होता। कावड़ के बाद रास्ते खुलते ही तीज के त्योहार पर लोग दर्शनों को पहुंचे जिसे प्रशासन कंट्रोल नहीं क़र पाया। रास्ते का मालूम होने के बाद भी भीड़ को वहाँ जाने दिया जिसके कारण ये हादसा हुआ। मंशा देवी की पहाड़ी कमजोर है जिसकी वजह से पहाड़ी धीरे धीरे खिसक रही है। जो हादसों को दावत देने का काम क़र रही है। सरकार और शासन में बैठे अधिकारी अगर इस ओर ध्यान नहीं देंगे तो कोई भी अनहोनी हो सकती है.