हरिद्वार ,मकर सक्रांति स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को आठ जोन और 21 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। मेला क्षेत्र में फोर्स को तैनात करने से पहले एसएसपी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने ब्रीफ किया। एसपी सिटी को स्नान को संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।
मिली जानकारी अनुसार हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 8 जोन और 21सेक्टरों में विभाजित किया गया है. जोन की जिम्मेदारी डिप्टी एसपी लेवल के अधिकारी की होगी. मेल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजामों के लिए जिला पुलिस के 400 जवानों सहित पीएसी की 3 कंपनी के साथ साथ अन्य जनपदों से आए 1000 जवान तैनात रहेंगे.
पुलिस ने मकर संक्रांति गंगा स्नान को देखते हुए हरिद्वार में रुट डाइवर्जन प्लान भी जारी किया है. आज रात से ही भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री होगी. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि ट्रैफिक को संभालने के लिए पर्याप्त संसाधन पुलिस के पास है. सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी. भारी ठंड को देखते हुए हरकी पैड़ी पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी.पुलिस को उम्मीद है कि इस साल भी पिछले साल की तरह बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान पर हरिद्वार पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर में पार्किंग आदी की व्यवस्था पूरी कर ली गई है.
सोमवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस बल को ब्रीफ किया। इसके बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन ने अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये डी ब्रीफिंग की। एसएसपी ने कहा कि लोहड़ी, मकर संक्रांति स्नान पर अचानक से भीड़ बढ़ती है। इसलिए पहले से ही सभी छोटी-बड़ी तैयारी करके रखें। स्नान के दौरान प्रत्येक कर्मी को सही समय पर अपने ड्यूटी पॉइंट पर आकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं बनी रहती है, घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें। यातायात प्लान का पूर्ण रूप से पालन कराया जाए।