हरिद्वार, महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आंनद गिरी को पुलिस ने किया नजर बंद

0
42

हरिद्वार,हरिद्वार की श्यामपुर पुलिस ने नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी को किया नजरबंद सुसाइड नोट में आनंद गिरि का आया था नाम जिस कारण हरिद्वार पुलिस ने एक्शन लेते हुए हरिद्वार के गाजी वाली में स्थित उनके आश्रम में आनंद गिरी को नजरबंद किया गया है थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा उनके आश्रम में पूछताछ करने पहुंची है मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण यूपी पुलिस के संपर्क मे है जिसकी जांच पड़ताल जारी है

मिली जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले . श्री मठ बाघम्बरी गद्दी को लेकर नरेंद्र गिरि का अपने शिष्य आनंद गिरि के साथ विवाद चल रहा था संत समाज की ओर से जिसे सुलझाने की कोशिश की जा रही थी वही महंत नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य को गलती की माफी दे दी थी और शिष्य रुप में उस को स्वीकार कर लिया गया था लेकीन बाघम्‍बरी गद्दी और निरंजनी अखाड़े में उनके प्रवेश की राह नहीं खोली थी प्रयागराज में अपनी पीठ में उनकी मौत हुई है और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई. स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस हर एंगल पर मौत की जांच कर रही है और मौके पर भारी तादाद में सुरक्षाबल की तैनाती हुई है.थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा उनके आश्रम में पूछताछ करने पहुंची है मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण यूपी पुलिस के संपर्क में है हरिद्वार पुलिस। वही आनंद गिरि ने साफ तौर पर कहा की महेंद्र नरेंद्र गिरी आत्महत्या नहीं कर सकते उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह उनका लिखा हुआ पत्र अगर देखेंगे तो समझ जाएंगे कि उन्होंने लिखा है या किसी ने लिखा है यानी आनंद गिरी महंत नरेंद्र गिरि की हत्या की आशंका जता रहे हैं

एसएसपी रावत ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि के निधन मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस से मिले संकेतों के आधार पर श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र स्थित स्वामी आनंद गिरी के आश्रम में पुलिस ने उन्हें अपनी निगरानी में लिया। बताया स्वामी आनंद गिरी अपने आश्रम में हैं और सुरक्षित है। फिलहाल उन्होंने स्वामी आनंद गिरी को हिरासत या गिरफ्तारी में लेने की बात से इनकार किया है। वहीं, आश्रम के बाहर पुलिस तैनात है और मीडिया समेत किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here