हरिद्वार, अक्सर आपने देखा होगा कि गरीबी और लाचारी में व्यक्ति क्या से क्या नहीं कर देता वही आज इसी लाचारी देखते हुए माता-पिता और मौसी ने अपने कलेजे के टुकड़े को हर की पौड़ी पहुंचकर पानी में डूबा डूबा कर मौत के घाट उतार दिया लोगों ने देखा तो आरोपियों को पकड़ लिया वही पुलिस के हवाले कर दिया गया
मिलि जानकारी अनुसार आज हर की पौड़ी दोपहर के समय माता-पिता और मौसी ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को पानी में डूबा डूबा कर मौत के घाट उतार दिया जिसकी सूचना मिलने पर नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज संजीव चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया बच्चे के पिता राजकुमार सैनी निवासी सोनिया विहार दिल्ली ने बताया कि वह फूल बेचने का काम करता है। बच्चे को ब्लड कैंसर था। उसका इलाज चल रहा था। एम्स में भी डाॅक्टरों को दिखाया। लेकिन उन्होंने घर ले जाने की सलाह दी। इसके बाद वे पत्नि शांति व बच्चे की मौसी सुधा के साथ बच्चे को हरिद्वार हरकी पैड़ी पर ले आए। गंगा स्नान कराने से बच्चे के ठीक होने की आस में उसे गंगा में डुबकी लगवायी। वही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को ब्लड कैंसर था। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल की रिपोर्ट मंगाकर उसे तस्दीक किया जा रहा है। बच्चे के परिजनों ने बताया है कि बच्चा पहले बातचीत कर रहा था। जब बच्चे की आवाज आना बंद हो गयी तो वे उसे हरिद्वार लेकर आए।
परिजनों का कहना है कि उन्हे लगा कि गंगा स्नान कराने से वह ठीक हो जाएगा। बच्चे के शव का पोस्टमार्ट कराया जा रहा है। सभी तथ्यों की जांच की जा रहीबच्चे को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी