हरिद्वार,हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान आज शिव भक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्पवर्षा की गई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके चरण धोकर उनका सम्मान किया। धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों चारों और भगवा बाना पहने कांवड़ियों की चहल पहल है और हर तरफ ‘बोले बम’ और ‘हर हर महादेव’ का नारा गूंज रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए आ रहे हैं।
हरिद्वार कांवड़ मेले के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को ओम पुल के निकट गंगा के तट पर पहुंचे. यहां विभिन्न प्रदेशों से आए शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत किया और उनकी यात्रा मंगलमय हो, इसकी कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवभक्तों का स्वागत अभिनंदन करके ऐसा लगता है, जैसे हम भगवान भोलेनाथ की सेवा कर रहे हों.
सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे देशभर के शिव भक्त कांवड़िए भाई बहन करोड़ों की संख्या में मां गंगा का जल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं. उन्होंने कहा कि शिव भक्त सैकड़ों किमी की पैदल कठिन यात्रा करके अपने शिवालयों तक पहुंचते हैं. देवभूमि में सरकार उनका स्वागत अभिनंदन करती है. सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ मेला उत्तराखंड वासियों के लिए एक बड़ा आध्यात्मिक उत्सव है, जिसमें देशभर से लाखों शिवभक्त शामिल होते हैं. सीएम धामी ने बताया कि अभी तक 1 करोड़ शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने शिवालयों के लिए रवाना हो चुके हैं.