हरिद्वार। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने शनिवार को शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। मायादेवी मंदिर प्रांगण से शुरू हुई यात्रा का समापन हरकी पैड़ी पर हुआ। यात्रा में एनसीसी के छात्र हाथों में 100 फीट लंबा तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति नारे लगाए। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और साधु संत यात्रा में शामिल हुए। सांसद बंसल ने कहा कि सेना के सम्मान में आगे चलकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में हर विधानसभा, हर वार्ड और गली-गली में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा का स्पष्ट संदेश है कि 140 करोड़ लोग एकजुट होकर भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।
हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता का उत्सव मनाने तथा हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस,शौर्य ,पराक्रम को नमन करने का एक अवसर है।
आज हम सभी नगरवासी इस शौर्य यात्रा के साक्षी बनते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं इस ऑपरेशन में यह दिखा दिया है कि अगर कोई भारत की ओर आंख उठा कर देखेगा तो उसको इसी तरह का अंजाम भुगतान होगा।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व मे प्रत्येक देशवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है।
प्रदेश मंत्री व संगठन जिला प्रभारी आदित्य चौहान व
जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बड़ी संख्या में आए हुए सम्मानित नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार देश आज एकजुट होकर भारतीय सेनाओ का मनोबल बढ़ा रहा है।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज, बाबा हठयोगी स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत रवि देव शास्त्री, महंत सूरज दास, महंत गोविंद दास, महंत गीता रामदास योगी आशुतोष, महंत शिवम , महंत लोकेश दास, महंत हरिहरानंद, महंत दिनेश दास, महंत कन्हैया दास, महंत ज्योति मयानंद जी महंत आनंदमयानंद ,महंत रमेश बिहारी जी महंत प्रमोद दास, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सरिता पवा,र वरुण चौहान, दायित्वधारी डाक्टर जयपाल सिंह चौहान,ओमप्रकाश जमदग्नि, सुनील सैनी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सुरेश राठौड़, जिला महामंत्री आशु चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, सुशील चौहान, लव शर्मा विकास तिवारी, मोहित वर्मा, विक्रम भुल्लर, मनीष चौधरी किशन बजाज प्रशांत शर्मा, तुशांक भट्ट, अन्नू कक्कड़ ,रंजना चतुर्वेदी, प्रीति गुप्ता, निशा नौडियाल, आशी भारद्वाज, मोनिका सैनी, हीरा सिंह बिष्ट, विशाल गर्ग,कन्हैया खवड़िया, सुशील पवार, चित्र कुमार सैनी अश्वनी कंबोज, विपिन शर्मा, बिंदरपाल, रीता सैनी, प्रताप प्रधान, राकेश सैनी, विक्रम सैनी, पिंकी चौधरी,सपना शर्मा, ममता नेगी,जे पी जुआल, अनुज सिंह आदि उपस्थित रहे।