हरिद्वार मे कल पहुंचेगा 800पुलिस कर्मियों का जत्था नो सीओ को मिली कुम्भ की जिम्मेदारी

0
103

हरिद्वार मे होने वाले कुम्भ की तैयारी मे शासन प्रशासन बड़ी जोर शोर से लगा हुआ है वही कुम्भ मेले को सम्पन करने के लिए भारी पुलिस बल कल हरिद्वार पहुंचेगा जिसमे 800 पुलिसकर्मी का पहला जत्था हरिद्वार पहुंचेगा वही आईजी कुम्भ ने नो सीओ को जिम्मेदारी तय करदी गयी है कुम्भ मेला शुरू होने अब उत्तराखंड सरकार के पास 30 दिन का समय रह गया है जिसमे अभी काफी काम करना है

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार से पहले चरण का फोर्स हरिद्वार पहुंच जाएगा। मंगलवार को पहुंच रहे करीब 800 पुलिसकर्मियों के अलावा 140 पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी कुंभ ड्यूटी में पहुंच रहे हैं। इनमें राजपत्रित अफसर, इंस्पेक्टर, एसआइ भी शामिल हैं। फोर्स के हरिद्वार पहुंचने पर सबसे पहले मेला क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण हटाया जाएगा। कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने बताया कि मेला क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, गंगा घाट और शाही स्नान के लिए अखाड़ों का मार्ग, पेशवाई मार्ग, सुरक्षा के लिहाज से कई बिदुओं पर पुलिस फोर्स को जानकारी दी जाएगी। आइजी ने बताया कि तीन सौ होमगार्ड भी कुंभ मेला पुलिस का हिस्सा बने हैं, उनसे भी आवश्यक कार्य लिए जा रहे हैं। बताया कि सीओ अनुज को पंतद्वीप, लालजीवाला, भीमगोड़ा, वंदना वर्मा को ऋषिकेश, मुनीकीरेती, लक्ष्मणझूला, नीलकंठ, सीओ अनिल मनराल को रोड़ीबेलवाला, मायापुर, सीओ आशीष भारद्वाज को नीलधारा, खोया पाया सेल, गौरीशंकर, शांतनु पराशर को कनखल, ज्वालापुर, दक्षद्वीप, सोशल मीडिया, आइटी सेल, धन सिंह तोमर को हरकी पैड़ी, हरिद्वार कोतवाली, मंसादेवी, सीओ तपेश कुमार चंद्र को जीआरपी, वीरेंद्र प्रसाद डबराल को भूपतवाला, सप्तसरोवर, रायवाला और विनोद कुमार थापा को रानीपुर, पीएसी और गैर जिलों से आ रहे पुलिस फोर्स की जिम्मेदारी दी गई है। यह सभी राजपत्रित अफसर भी सोमवार को हरिद्वार पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here