हरिद्वार, कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के मायापुर चौकी के पास बने ओम पुल पर नहाने के लिए गाजियाबाद से आए पांच दोस्त रुके इस दौरानआयुष पटवाल (17) पुत्र अनूप सिंह पटवाल निवासी प्रताप विहार गाजियाबाद ने पुल से छलांग लगाई और उसके दोस्त वीडियो बनाते रहे कुछ देर बाद युवक पानी में डूब गया
मिली जानकारी अनुसार शिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार घूमने आए गाजियाबाद से पांच दोस्तो ओम पुल स्नान करने गए वही आयुष पटवाल ने पुल से छलांग लगा दी जिसके बाद दोस्त वीडियो बनाते रहे गए और आयुष पटवाल कुछ देर बाद पानी में डूब गया इसकी सूचना मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैैंथोला, मायापुर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई पहुंचे। जल पुलिस को बुलाने के बाद सर्च अभियान चलाए। देर शाम तक छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया। आयुष एनडीए में भर्ती के लिए देहरादून में रहकर तैयारी कर रहा था। इंस्पेक्टर भावना कैंथोला ने बताया कि छात्र की तलाश की जा रही है।