हरिद्वार-:रुड़की मे एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है नवरात्रों के होने के कारण देश मे सभी लोगो ने व्रत रखा है वही रुड़की कल देर रात कुट्टू के आटा खाने से 40 लोगो की तब्य्त खराब हो गयी जिसके चलते उनको अस्पताल मे भर्ती करना पड़ा वही इस खबर के बाद पुलिस ने सभी लोगो से कुट्टू के आटा ना खाने की बात कही
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात हुए मामले को लेकर पुलिस हरकत में आई। रविवार की सुबह पुलिस दुकानदारों को सचेत करती नजर आई। इसके लिए पुलिस ने लाउडस्पीकर की मदद ली। पुलिस ने कोतवाली और थानों की जीप में लगे लाउडस्पीकर के जरिये शहर से लेकर देहात तक मुनादी की। पुलिस ने छोटे बड़े दुकानदारों को सचेत करते हुए कहा कि जिन्होंने रुड़की की अनाजमंडी स्थित दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा है। वह दुकानदार किसी ग्राहक को कुट्टू का आटा न बेचे, जिससे व्यक्तियों की तबीयत बिगड़ सकती है। पुलिस के मुनादी करने के बाद कई दुकानदारों ने अपने यहां पर आने वाले ग्राहकों को कुट्टू का आटा बेचने से इन्कार कर दिया। शहर के अलावा देहात के जिन दुकानदारों ने अनाज मंडी से कुट्टू का आटा खरीदा था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इन सभी दुकानों से शहर और देहात पुलिस ने कुट्टू के आटे का सैंपल एकत्रित कराया।