हरिद्वार-:रुड़की मे सप्लाई के लिए लाये गये 50लाख के लैपटॉप चोरी

0
210

रुड़की मे देहरादून से लाये जा रहे लैपटॉप से भारी गाड़ी चालक लेकर रफू चकर हो गया जिसके बाद ये ये बात सुनकर सभी के होस उड़ गये काफ़ी तलाश करने के बाद आरोपी चालक तो मिल गया पर गाडी मे50लाख के लैपटॉप नहीं मिले पूछताछ मे जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक ट्रांसपोर्ट से एक बंद लोडर गाड़ी रुड़की के लिए चली थी। गाड़ी में 109 लैपटॉप थे। इनकी सप्लाई रुड़की, हरिद्वार और ऋषिकेश में की जानी थी। लैपटॉप कंपनी के सुपरवाइजर क्रिश नेगी ने बताया कि जब उनकी गाड़ी रुड़की के सिविल लाइंस जादूगर रोड पर एक दुकान पर ऑर्डर के लैपटॉप उतार रही थी, उसी दौरान वह माल को दुकान के भीतर रखवाने के लिए चला गया। लेकिन जब वापस आया तो गाड़ी गायब थी। काफी तलाश किया लेकिन गाड़ी का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने इसके बाद ट्रांसपोर्ट संचालक राजेंद्र सेमवाल से संपर्क किया। मामले की जानकारी कोतवाली रुड़की पुलिस को दी गई। गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से गाड़ी की लोकेशन सोलानी पार्क के समीप बड़े गेट के पास मिली। इसके चलते पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गाड़ी से करीब 40 महंगे लैपटॉप गायब थे। जबकि अन्य लैपटॉप गाड़ी में ही पड़े थे। गायब लैपटॉप की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। गाड़ी का चालक दीन निवासी गुरुग्राम लापता है। जानकारी करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि लोडर से कुछ सामान निकालकर एक अन्य वाहन में रखा गया है। उप निरीक्षक अंकुर शर्मा ने बताया कि जीपीएस की मदद से गाड़ी मिल गई है। गाड़ी से लैपटॉप गायब बताए जा रहे हैं। चालक की तलाश की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस संपर्क साधा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here