हरिद्वार, आज रोडवेज बस और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर हो गई इसके बाद बस में बैठे यात्रियों की चीख निकल पड़ी वही मौके पर रोडवेज बस ड्राइवर की मौत हो गई और तीन यात्री घायल बताए जा रहे हैं जिनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे सहारनपुर के छुटमलपुर डिपो की एक बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही बस नंदा कॉलोनी के सामने नगला इमरती बाईपास के पास पहुंची तो आगे चल रहे सिलिंडर से भरे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक मार दिए। जब तक रोडवेज बस चालक कुछ समझ पाता बस ट्रक में जा घुसी। हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। रोडवेज बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन यात्री घायल हो गए। वहीं यात्रियों की पुकार सुन ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं इसकी सूचना सिविल लाइन कोतवाली को दी गई