हरिद्वार -:लडको ने बीच बजार मे लडकी से की छेड़छाड़ परिजनो ने भगा भगा कर मारा

0
334

हरिद्वार -:लक्सर मे आज उस वक़्त हंगामा हो गया जब एक लडकी को कुछ मनचलों ने छेड़ना शुरू कर दिया काफी देर होने के बाद लडकी ने अपने घर फोन करके इसकी सूचना दी जिसके बाद लडकी के घर वालो ने उन लडको को बीच सड़क मे पकड़ लिया जिसके बाद दोनो झगड़ा शुरू हो गया और देखते ही देखते लडकी के परिजनो ने लडको को भगा भगा कर पिटा पुलिस के आने से पहले ही लड़के भाग गए वही तलाश मे जुटी

मिली जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र मे एक लडकी कोचिंग से पढ़ाई करने के बाद घर जा रही थी की बजार से कुछ लड़के उसके पिछे लग गए और छेड़छाड़ शुरू कर दी जिसके बाद लडकी के घर वालो ने उन बीच सड़क मे भगा भगा कर मारना शुरू कर दिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ की जिसमे युवक ने अपना नाम आकाश पुत्र बलराम निवासी लक्सर का बताया जा राहा है वही पुलिस का कहना अभी तीन युवक फरार है जल्दी उनको पकड़ लिया जाऐगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here