हरिद्वार,रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष के घर पर कुछ दिन पहले अज्ञात बदमाशों ने परिवार के लोगों को गन पॉइंट पर लेकर नगदी और ज्वेलरी लूट ली वही आरोपी एक कर और लाइसेंस रिवाल्वर लेकर फरार हो गए थे बदमाशों की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया वही आज पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
मिली जानकारी अनुसार शिवालिक नगर में दिनदहाड़े कांग्रेस नेता (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष) चौधरी गुलवीर सिंह के घर में घुसकर उनकी बेटी को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर की गई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों की नकदी, गहने, तमंचे और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। लूट की साजिश प्रॉपर्टी के सौदे में दस लाख रुपये फंसने के बाद रची गई थी। कर्ज में डूबे आरोपी ने पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पूछताछ पर मास्टरमाइंड आरोपी अजीत ने बताया वह प्रापर्टी खरीदने व बेचने का काम करता है। सुमन नगर में मैने इस जमीन पर प्लाटिंग की हुई है, तथा उसी प्लाट पर एक झोपडी बना रखी है मै कभी- कभी वही रुक जाता है।मेरे ऊपर काफी कर्जा है, बेटी की शादी भी तय हो गई थी । पैसे की काफी तंगी थी।शिवालिक नगर निवासी गुलवीर चौधरी को वह पिछले 04 वर्षो से जानता है। वह भी प्रोपर्टी का काम करता है और बीएचईएल से रिटायर्ड है, मैने 04 साल पहले उनसे एक प्रोपर्टी 67 लाख रुपए में ली थी जिसका एग्रीमेंट हुआ था, और मैने 10 लाख बयाना दिया था। जिसमे तय हुआ था कि 04 से 06 महिने मे मुझे जमीन के पूरे पैसे गुलवीर चौधरी को लौटाने थे , परन्तु मै समय पर प्रोपर्टी बिकवा नही पाया था तो गुलवीर चौधरी ने मुझसे जमीन वापस ले ली थी, और मेरे 10 लाख वापस नही किये थे, मैने कई बार गुलवीर चौधरी से पैसे मांगे थे पर उन्होने पैसे वापस नही किये थे । मै इसी बात से काफी नाराज था। मेरी जान पहचान सोमपाल उर्फ छोटु पुत्र जसवीर सिंह निवासी साल्हारबेडी थाना तितावी, जिला मुजफ्फर नगर से पिछले 18-19 सालो से है, वह लूट व मर्डर के मामलो मे कई बार जेल जा चुका है, वह मेरे पूरे परिवार को जानता है और मेरे घर पर आते – जाते रहता था।
उसको भी अपने उपर लगे केस को लडने के लिए पैसों की जरुरत थी, तथा मै भी कर्जे मे दबा था, तो मैने सोमपाल के साथ गुलवीर चौधरी को लूटने की योजना बनाई सोमपाल उर्फ छोटू ने अपनी पहचान के अर्पित, विवेक व नरेश को पैसे का लालच देकर अपने साथ तैयार कर लिया, मैने सोमपाल उर्फ छोटू को बताया था कि गुलवीर चौधरी एक बडा प्रोपर्टी डीलर है तथा उसके पास काफी मात्रा मे घर मे नकद पैसा व गहने रहते है । इस पैसा व गहने को लूट लिया जाय तो हमारा कर्जा दूर हो जायेगा, तथा आगे भी जिन्दगी एसो- आराम मे कटेगी। उसके बाद ये लोग घटना से लगभग 20 दिन पहले मेरे पास सुमन नगर आये थे, तो मैने सोमपाल तथा उसके साथियों को गुलवीर चौधरी का घर दिखाया था, उसके बाद घटना से एक दिन पहले 25 अगस्त को ये लोग (सोमपाल उर्फ छोटू, नरेश, अर्पित व विवेक ) मेरे पास सुमन नगर प्लाट पर पर आये थे , जहाँ हम सभी ने वहां पर गुलवीर चौधरी के घर पर लूट करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत मैने उनको पहले ही गुलवीर चौधरी का घर दिखा दिया था, तथा उन में तीन व्यक्तियो , सोमपाल उर्फ छोटू , अर्पित व नरेश को मोटर साईकिल पर जाना था
मास्टर माइंड आरोपी की घटना करने वाले बदमाशो के हरिद्वार आने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा आज आरोपी अजीत की सुमन नगर गली नंबर 3 के पास स्थित झोपडी के पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्तियो सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम साल्हाखेडी थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर, नरेश पुत्र बीर सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर ककौडी थाना बाबूगढ जिला हापुड व विवेक पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम नागल थाना बड़ौत जिला बागपत को धर दबोचकर अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 03 लाख रूपये नगदी, 02 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस व एक अदद घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर बिना नम्बर प्लेट व घटना में माल ले जाने हेतु प्रयोग किये गये एक पिट्टू बैग की बरामदगी की गयी, तथा अभियुक्त अजीत सिंह की निशानदेही पर उसके टिहरी विस्थापित कालोनी गली नंबर 4 से एक अंगूठी की बरामदगी की गयी ।