हरिद्वार, श्यामपुर कांगड़ी के पास कावड़िया की दुर्घटना में मौत वही कावड़ियों ने लगाया जाम पुलिस ने कराया शांत

0
89

हरिद्वार, सावन के पहले सोमवार में हरिद्वार नगरी में हर कोई केसरिया नजर आ रहा है जिसको देखो मुंह पर एक ही बात बम बम भोले बम बम भोले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अलर्ट पर है जगह-जगह पुलिसकर्मी देखे जा रहे हैं वही पैरामिलिट्री फोर्स भी दिखाई दे रही है आज थाना श्यामपुर कांगड़ी के पास हरिद्वार से गंगा जल भरने के बाद कावड़िया अपने घर की ओर चल पड़ा लेकिन उसकी दुर्घटना में मौत हो गई इसको लेकर कांवड़ियों ने श्यामपुर कांगड़ी रोड पर जाम लगा दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कर मामला शांत कराया और जाम खुलवाया

मिली जानकारी अनुसार आजसोमवार सुबह जब बड़ा नंगला अमरोहा से प्रकाश अपने साथी सुधीर और एक अन्य के साथ बाइक से हरिद्वार गंगा जल भरने आ रहे था। तभी श्यामपुर कांगड़ी के पास वह अपनी मोटरसाइकिल साइड में खड़ी कर आराम करने लगा। इसी बीच पीछे से आए मैक्स वाहन ने प्रकाश को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके पश्चात कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा वही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसे कहते मामला शांत कराया और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here