हरिद्वार, श्री कश्यप समाज आश्रम का 35 वा अखिल भारतीय सम्मेलन महर्षि कश्यप वाटिका निकट ऋषिकुल मैदान में मनाया समारोह का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अंकुश राज ने किया मुख्य अतिथिः माननीय सतीश कुमार कश्यप प्रोपराइटर कुमार , मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर, यू.पी.माननीय अंकित कश्यप अध्यक्षताः सदस्य, जिला पंचायत, हरिद्वार एवं सदस्य जिला योजना समिति, हरिद्वार, उत्तराखण्ड द्वारा किया गया कश्यप समाज के युवाओं से आह्वान किया गया है वे पढ़ें और आगे बढ़ें। समाज के कक्षा दसवीं व बारहवीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मृति चिंह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।रविवार को महर्षि कश्यप घाट पर हुए सम्मेल में बतौर मुख्य अतिथि सतीश कुमार कश्यप ने कहा कि समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है, जबकि, शिक्षा के बिना कोई भी समाज राजनीतिक और सामाजिक विकास नहीं कर सकता है, इसलिए, अभिभावक अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं।
जिला पंचायत सदस्य अंकित कश्यप ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होना चाहिए। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। कहा कि युवा समाज का विकास करने के लिए आगे आएं।अजीतपुर के पूर्व प्रधान मायाराम कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज उत्तराखंड में लाखों की संख्या में रहता है, लेकिन, समाज को राजनीति के क्षेत्र में महत्व नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने एकजुटता से प्रदेश और देश की राजनीति में अपना हिस्सा पाने की अपील की, इसलिए, समाज आपसी मतभेद भुलाकर एक होकर राजनीति करे। इस मौके पर कश्यप समाज आश्रम हरिद्वार के अध्यक्ष बुद्ध सिंह कश्यप, महामंत्री जुगेंद्र सिंह कश्यप, अंकुश राज, पवन कश्यप, ऋषिपाल कश्यप, राजबीर कश्यप, बिशनपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।