हरिद्वार, संतों ने अयोध्या के लिए शुरू की कलश यात्रा सीएम धामी भी रहे मौजूद

0
18

हरिद्वार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे इस दौरान राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा के लिए गंगा जल संग्रह कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। वहीं, संतों ने उनका पुष्पमाला से स्वागत किया।

मिली जानकारी अनुसार आज सोमवार के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी हरिद्वार पहुंचे इसके बाद उन्होंने हरकी पैड़ी से अयोध्या के लिए संतों ने कलश यात्रा शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राम भजन के साथ यात्रा को हरी झंडी दिखाई अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी के नेतृत्व में इस यात्रा में गंगोत्री, यमनोत्री, गंगा और बागेश्वर की सरयू नदी का जल एकत्र कर अयोध्या ले जाया जाएगा। अपने अलग अलग पड़ाव से होते हुए यह यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा की यह एक ऐतिहासिक पल है जिससे पूरा देश राममय हो गया है। उन्होंने कहा कि इस पल के लिए सैकड़ों साल इंतजार किया है।

हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा और जय श्रीराम के जयघोष के साथ नगर भ्रमण पर निकली भव्य कलश यात्रा को देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभिभूत हो गए। । पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में पहला पड़ाव पूरा करने के बाद यात्रा मंगलवार को स्वरांजलि कार्यक्रम के बाद आगे प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि, महंत दर्शनानंद भारती, स्वामी आदि योगी, श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा, डॉक्टर संजय माहेश्वरी, रामानंद इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा, आरके शर्मा, उज्जवल पंडित, विकास तिवारी, डा. विशाल गर्ग आदि ने स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here