हरिद्वार, संत निरंकारी चैरिटबल फाउंडेशन द्वारा और सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से हरिद्वार सत्संग भवन में में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

0
102

हरिद्वार,मानव की सेवा ही सच्चा धर्म है 25 सितम्बर 20 22 हरिद्वार संत निरंकारी मंडल के तत्वधान में संत निरंकारी चैरिटबल फाउंडेशन द्वारा और सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से हरिद्वार सत्संग भवन में में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन देहरादून से आये ज्ञान प्रचारक राजीव बिजल्यान, क्षेत्रीय संचालक सुरेश कुमार कनोजिया, ब्रांच के संयोजक सुरेश सावला एवं मनोज कुमार गौतम के द्वारा फीता काटकर किया गया।

मानव सेवा के जज्बे को बरकरार रखते हुए आज एक बार फिर संत निरंकारी मिशन के वॉलिंटियर्स रक्तदान के लिए आगे आए सतगुरु द्वारा चलाई गई मानवीयता की भावना को अपने मन और चेतना में समाहित कर सर्वोपरि रखते हुए हरिद्वार के आसपास के क्षेत्र ज्वालापुर मसाई कला लक्सर शाहपुर शीतला खेरा एवं रुड़की के निरंकारी सेवादार भक्त इस शिविर में बड़े उत्साह से आगे आए सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का मानवता के प्रति सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है

बाबा जी ने सिखाया है कि रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहना चाहिए। मानव का मानव के प्रति प्रेम एवं मानव के प्रति सेवा की भावना भी सभी के मनों में बड़ी है हम सबको किसी न किसी रूप में एक दूसरे के साथ की जरूरत है मानव एकता की जरूरत है संपूर्ण विश्व में मानव प्रेम का उदाहरण पेश किया जा रहा है ऐसे कैंप लगाकर मानव की सेवा की जा रही है । रक्त वॉलिंटियर्स की लंबी लाइनें लगी हुई थी। जिसमे एक सौ बहत्तर रजिस्ट्रेशन हुये परन्तु रक्तदान एक सौ सतरह महात्माओं का हुआ।
उप चिकित्सालय रुड़की वर्ल्ड बैंक की टीम ने शिविर में रक्त एकत्रित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here