हरिद्वार, आज हरिद्वार मे सड़क हादसा हो गया यह शंकराचार्य चौक के पास अचानक बस का स्टेरिंग लॉक हो गया और बस सड़क पर ही पलट गई जिसके बाद बस में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई
बस शंकराचार्य चौक के पास पहुंची तो अचानक स्टेरिंग लॉक हो गया। इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता बस सड़क पर पलट गई। बस में 12 सवारियां थी। बताया जा रहा है कि दो लोगों के फैक्चर हुआ है। वहीं, अन्य लोगों को भी हल्की चोट आई है। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला और ट्रैफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।