कटारपुर स्थित सिंचाई के नाले में ग्रामीणों को मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। उसे देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर गंगा में छोड़ दिया।शुक्रवार को गांव कटारपुर के नजदीक खेतों में जा रहे सिंचाई के नाले में किसानों को मगरमच्छ दिखाई दिया। उसे देखते ही किसान वहां से भागकर गांव में आ गए। किसानों ने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी। जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान नूतन कुमार ने मामला वन प्रभाग को बताया। सूचना मिलते ही वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया, मगर वह नाले में इधर उधर दौड़ता रहा। ग्रामीणों की भीड़ व शोर के बीच मगरमच्छ को पकड़ना मुश्किल साबित हो रहा था । वनकर्मियों ने ग्रामीणों की भीड़ को पीछे हटाया। उसके बाद कुछ ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ पर काबू कर लिया। वन कर्मियों के मुताबिक नाले से मिले मादा मगरमच्छ की लंबाई 10 फिट थी। मादा मगरमच्छ को सुरक्षित गंगा में छोड़ दिया गया है।उपवन क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया बरसात का पानी बढ़ने पर मगरमच्छ पानी के बहाव में नाले में आया है। उसे सुरक्षित बड़ी गंगा में छोड़ दिया गया है। किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है।